image: National Highway closed due to snowfall in Pauri Garhwal

पौड़ी में बर्फबारी से नेशनल हाईवे समेत 4 मोटर मार्ग बंद, इस रास्तों पर फिलहाल यात्रा न करें

त्रिपालीसैण, बीरोंखाल आदि मुख्य बाजार से जोड़ने वाले मार्गो का संपर्क का मुख्य मार्ग से टूट गया है।
Feb 4 2022 5:43PM, Writer:सिद्धान्त उनियाल

गुरुवार से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण जनपद पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत से ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिनको खुलवाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि त्रिपालीसैण, बीरोंखाल आदि मुख्य बाजार से जोड़ने वाले मार्गो का संपर्क का मुख्य मार्ग से टूट गया है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश और बर्फबारी के कारण यह मार्ग बाधित हो गए हैं जिनको खुलवाने के लिए लगातार जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मार्ग खुलवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है की आज देर शाम तक अवरुद्ध हुए इन सभी मोटर मार्गों को खुलवा लिया जाएगा। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में फिर से सुचारू हो सकेगी। उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया है कि वे बर्फबारी को देखते हुए अपनी यात्राओं को डालने का कष्ट करें। क्योंकि लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है ।जिसकी कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home