image: Train starts from Dehradun to Ujjain Varanasi and Howrah

देहरादून से उज्जैन, वाराणसी, हावड़ा जाने वाले यात्री ध्यान दें..लंबे वक्त बाद चल पड़ी 3 ट्रेन

Dehradun-Ujjain Express, Dehradun-Varanasi Janta Express, Dehradun-Howrah Upasana Express का संचालन शुरू हो गया है।
Mar 2 2022 3:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून से नई दिल्ली, मथुरा, आगरा भोपाल होते हुए उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए खबर राहत देने वाली है। 2 महीने बाद रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है।

Train starts from Dehradun to Ujjain Varanasi and Howrah

रेलवे अधिकारियों की ओर से संचालन की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। वहीं देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का भी संचालन बुधवार से शुरु हो रहा है। यात्रियों के लिए राहत की बात है कि दून-उज्जैन के बीच उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। ये ट्रेन कोहरे के कारण सवा दो माह से बंद थी। इसके साथ ही उपासना, जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है। ट्रेनें चलने से यात्रियों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। दून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि उज्जैनी एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को दून से जाती है। रविवार-सोमवार को उज्जैन से दून आती है। मंगलवार को ये ट्रेन सुबह 05:50 बजे उज्जैन रवाना हुई। दून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द थी। इसके अलावा दून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रही। अब दोनों ट्रेनों का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है। वास्तव में होली से पहले ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home