image: Women arrested for stealing in goldsmiths shop in Chamba

गढ़वाल: सुनार की दुकान से शातिर महिलाओं ने लगाई सेंध, ग्राहक बनकर चोरी किए गहने

चंबा में ग्राहक बनकर सुनार की दुकान से आभूषण चोरी करने वाली 3 महिलाएं और 1 पुरूष गिरफ्तार
Mar 29 2022 1:59PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से चोरी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर तीन महिलाओं द्वारा ग्राहक बनकर आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। आभूषण चोरी करने वाली तीन महिलाओं और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना के 5 घंटे के बाद ही पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर दिया। सभी चोर ग्राहक बनकर चंबा में स्थित सुनार की दुकान में आए थे। घटना बीते शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। चंबा में स्थित आरती ज्वेलर्स में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष ग्राहक बनकर आए और जेवरात खरीदने की बात कहते हुए दुकान में गले एवं कान के विभिन्न आभूषण देखने लगे। इस दौरान उन्होंने बड़ी ही चतुराई से कुछ आभूषण अपनी जेब में डाल दिए और डिजाइन पसंद ना आने की बात कहकर वे लोग चले गए। जब दुकान के स्वामी को दिखाई गई ज्वेलरी में से कुछ जेवरात कम मिले तब उन्होंने शक होने पर दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उक्त महिलाएं जेवरात चोरी करती हुई दिखाई दीं। जिसके बाद उसने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। चंबा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज देवरानी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और चेकिंग के दौरान बीती रात 9 बजे गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गई तो चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए। पुलिस द्वारा कार सवार चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके द्वारा चुराए गए गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home