ऋषिकेश में दहेज के लिए हुई अर्चना की हत्या? मौत के बाद से पति फरार..पिता ने खोले कई राज
ऋषिकेश में अर्चना नाम की महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, पति फरार, पिता ने जताया हत्या का अंदेशा
Oct 30 2022 9:06PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
ऋषिकेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है।
Rishikesh Archana death case
यहां पर एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।विवाहिता के पति ने उसके पिता को फोन करके उसके आत्महत्या करने की जानकारी दी जिसके बाद महिला के पिता ऋषिकेश पहुंच गए। घटना के बाद से उसका पति फरार है। मामला ऋषिकेश के बाबा सदानंद मार्ग देहरादून रोड का बताया जा रहा है। यहां पर एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।विवाहिता के पति ने उसके पिता को फोन करके उसके आत्महत्या करने की जानकारी दी। महिला के पिता ऋषिकेश पहुंच गए। इस बीच उसका पति फरार हो गया। मृतका के पिता ने कोतवाली पहुंचकर अपनी बेटी की हत्या का अंदेशा जताया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस की पूरी टीम मामले की जांच में जुटी है। महिला का पति आईटीसी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात है। घटना के बाद से ही वह फरार है।
मृतका की पहचान अर्चना के रूप में हुई है।।19 फरवरी 2017 को अर्चना का विवाह सचिन मूलनिवासी सचिन मूल निवासी कमला नगर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ हुआ था। सचिन आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आगरा से करीब एक वर्ष पूर्व वह ऋषिकेश ट्रांसफर होकर आ गया था। ऋषिकेश में वह बाबा सदानंद मार्ग देहरादून रोड स्थित आरसी अग्रवाल के मकान में वह किराएदार था। मृतका के पिता के मुताबिक सचिन अर्चना को शादी के बाद से ही प्रताड़ित करता था और उसपर दहेज लाने के लिए दबाव बनाता था। हाल ही में अर्चना के पिता को फोन आया कि अर्चना ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पाकर विवाहिता के पिता राम प्रकाश गौतम ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती देर रात उनके दामाद सचिन का उन्हें फोन आया और उसने बताया कि अर्चना ने आत्महत्या कर ली है। यहां आने पर उनका दामाद यहां नहीं मिला। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस का कहना है कि महिला के पति के मुताबिक उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई। उन्होंने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत के असल कारण पता चल पाएगा।