image: fight between two groups of student in dehradun

देहरादून में पार्टी के बाद छात्रों में खूनी संघर्ष, 70 लड़कों से पूछताछ, 4 गिरफ्तार, 15 का चालान

इसम मामले में दो गुटों के 21 आरोपितों के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 16 2023 5:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

राजधानी देहरादून के टर्नल रोड क्षेत्र में बुधवार रात छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के युवाओं ने एक दूसरे पर खूब लाठियां बरसाईं, डंडों-हॉकी से वार भी किया।

Fight between groups of student in dehradun

हमले में तीन युवा घायल हो गए थे। इसम मामले में दो गुटों के 21 आरोपितों के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों के हुड़दंग के बाद गुरुवार को पुलिस ने क्लेमेंटाउन क्षेत्र में देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 70 युवकों से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान एक कार, एक मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई। जो युवा देर रात सड़कों पर बेवजह घूमते मिले, उनके कॉलेज में रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। चेकिंग के दौरान 15 का चालान किया गया और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों से कहा कि ये सभी रात 10 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें। किसी भी प्रतिष्ठान में गैरजरूरी तौर पर भीड़ न दिखे। बुधवार रात हुई घटना के बाद हुड़दंग मचाने वाले एक विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़िए

थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस चौकी बिधौली क्षेत्र में सुशील नामक व्यक्ति के फ्लैट कंडोली में रहने वाले एक विश्वविद्यालय के छात्र अक्षय कुमार निवासी प्रीतमपुरा थाना सीपी ब्लाक दिल्ली, प्रखर यादव निवासी महानगर बरेली, शिवांग राणा निवासी देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अमित निवासी ग्राम पंचायत थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और लक्ष्य चौधरी निवासी जयपुर राजस्थान को हुडदंग मचाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में मोहब्बेवाला निवासी यश सक्सेना ने बताया कि 13 अप्रैल को एक जन्मदिन की पार्टी में उसका कार्तिक बुटोला से झगड़ा हो गया था। बाद में यश अपने दोस्तों के साथ खाना खाने इंदौरी जायका गया था। तभी वहां कार्तिक तीन बाइक और एक कार में 16-17 लड़कों के साथ आया और आते ही मारपीट करने लगा। इस मामले में पुलिस ने कार्तिक बुटोला, मोहित रघुवंशी सहित 17 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी और कार्तिक बुटोला ने भी यश सक्सेना और उसके साथी पर चाकू से वार करने के आरोप में केस दर्ज कराया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home