गढ़वाल के एक पूर्व सैनिक की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 में जीते 1.5 करोड़ रुपये
Surjit Negi 1.5 Cr Dream11 भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में नन्दानगर के चरी गांव के पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने भी 1.5 करोड़ रुपये जीते है।
Aug 9 2023 3:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में ड्रीम 11 ने अब तक कई लोगों को करोड़पति बना दिया है। इस बीच एक खबर चमोली जिले से आई है।
Chamoli Nandanagar Surjit Negi Won Rs 1.5 Crore In Dream11
यहां एक पूर्व सैनिक की रातों रात बंपर लॉटरी लग गई। उन्होंने ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के नन्दा नगर के चरी गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी की। सुरजीत नेगी की किस्मत ड्रीम 11 ने बदल दी। दरअसल रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में सुरजीत नेगी ने भी ड्रीम 11 पर किस्मत आजमाई और अपनी टीम बनाई। पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने 1.5 (डेढ़ करोड़) रुपये जीते है। सुरजीत नेगी इससे पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो वर्तमान में राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में सुरक्षाकर्मी के पद कार्यरत्त है। स्थानीय लोगों ने उन्हें ड्रीम-11 में करोड़पति बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है।