उत्तराखंड में शोक की लहर...BJP के एक और वरिष्ठ नेता का निधन
हाल ही में प्रकाश पंत हम सभी को छोड़कर चले गए और अब एक और वरिष्ठ बीजेपी नेता के निधन की खबर है।
Jun 9 2019 10:47AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड से एक और दुखद खबर आ रही है। आपको याद होगा कि हाल ही में वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया था। अब एक बार फिर से एक बुरी खबर आ रही है। वरिष्ठ बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल का निधन हो गया है। उमेश काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ वक्त से वो कैंसर से पीड़ित थे। चार दिन पहले ही वो देहरादून आए थे। पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के करीबी और देहरादून में व्यापारी नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले उमेश अग्रवाल के जाने से बीजेपी समेत विभिन्न संगठनों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि आज तड़के करीब तीन बजे सुभाषनगर स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनका इलाज काफी वक्त से सिंगापुर में चल रहा था। खबर है कि आज शाम उनके सुभाषनगर निवास से लखीबाग के लिए 3 बजे अंतिम यात्रा चलेगी। वो पूर्व महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं और उस दौरान अपनी मजबूत छवि भी बना चुके थे। इसके बाद से उनका कद लगातार बढ़ता ही गया। बीच में कैंसर की बीमारी ने अनके शरीर को अपनी जकड़ में ले लिया। उनके निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है। प्रदेश बीजेपी के लिए ये बहुत मुश्किल घड़ी है, बुधवार को बीजेपी ने अपने दिग्गज नेता प्रकाश पंत को खो दिया तो वहीं अब वरिष्ठ बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल के निधन ने सबको सन्न कर दिया है। बीजेपी नेता उमेश अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनके निधन से दूनवासी शोक में डूबे हैं।