image: Graphic era student died in garudtal uttarakhand

उत्तराखंड: गरुणताल में नहाने गए थे ग्राफिक एरा के 6 छात्र...2 छात्रों की डूबने से मौत

ग्राफिक एरा से बीटेक कर रहे दो छात्रों की गरुड़ताल में डूबने से मौत हो गई, परिजनों ने कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं..
Jun 9 2019 1:55PM, Writer:कोमल नेगी

भीमताल से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां गरुड़ताल में नहाते वक्त बीटेक के दो छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों छात्र ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट भीमताल से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन) कर रहे थे। हाल ही में दोनों ने अपना कोर्स पूरा किया था, और इसी खुशी में दोनों अपने चार दोस्तों संग सातताल स्थित गरुड़ताल घूमने गए थे। 6 छात्र अक्षय दरमवाल, रितेश वर्मा, नितिन अधाना, रोहित भट्ट, दिनेश नगरकोटी, रजत सिंह चौहान वहां पहुंचे थे। यहां सभी दोस्त एक-दूसरे की तस्वीरें खींच रहे थे, इसके बाद वो तालाब में नहाने लगे। नहाते वक्त दो छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को तालाब से बाहर निकाला। मृतक छात्र अक्षय दरमवाल हल्द्वानी का रहने वाला था, जबकि रितेश वर्मा पिथौरागढ़ का था। हाल ही में उन्होंने बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन) का आठवां सेमेस्टर पास किया था। रविवार को दोनों छात्र संस्थान से जाने वाले थे, पर मौत उन्हें शनिवार को ही अपने साथ ले गई। छात्रों की मौत के बाद भीमताल में मातम पसरा हुआ है। आगे भी पढ़िए

यह भी पढें - पहाड़ में भीषण हादसा...500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार...शिक्षक समेत दो लोगों की मौत
जो परिजन अपने लाडलों के घर लौटने की आस लगाए हुए थे, वो भी बच्चों की मौत के बाद सदमे में हैं। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। सवाल

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी उठ रहे हैं, कि आखिर किसकी परमीशन से छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर जाने दिया गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहरहाल पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं, मामले की जांच जारी है।वहीं छात्रों के परिजनों ने हादसे का जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रशासन को बताया है। उन्होंने कहा कि हादसा हुए काफी वक्त हो गया था, लेकिन उन्हें बच्चों की मौत की खबर रात सवा दस बजे दी गई। हम आपसे पहले भी अपील कर चुके हैं कि नदी-तालाबों में नहाते वक्त सतर्क रहें, तैरना ना आता हो ऐसा करने से बचें। नदियां और तालाब प्रकृति की देन हैं, इनके किनारे शराब पीना, गंदगी फैलाना सही नहीं है। ऐसा ना करें, कोई नदी किनारे ऐसा करता मिले तो उसे जरूर रोकें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home