देहरादून में स्कूल बंद, मसूरी रोड पर भूस्खलन..7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश की वजह से देहरादून के स्कूल आज बंद रहे, मसूरी रोड पर भूस्खलन की भी खबर है...
Jul 27 2019 1:38PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में आफत की बारिश से कोहराम मचा है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन जलभराव की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जगह-जगह बारिश का पानी भरा है, पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानों तक बारिश से लोग हलकान हैं। सबसे पहले बात करते हैं राजधानी देहरादून की। जहां पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार खराब है। आज राजधानी के सभी स्कूल बंद रहे। बारिश में बच्चों का घर से निकलना खतरनाक हो सकता है, इसलिए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया। राजधानी इस वक्त जलभराव की समस्या से जूझ रही है। आने वाले 24 घंटे मौसम के लिहाज से पहाड़ी इलाकों पर भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये जिले कौन-कौन से हैं, ये भी जान लें। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के साथ ही चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी में भारी बारिश की आशंका जताई है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश होगी, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ेगा। 2 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 31 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढें - उत्तराखंड: दो साल से बेटी का जिस्म नोंच रहा था सौतेला बाप, अब जेल में सड़ेगा
बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी गेट के पास भी भारी भूस्खलन हुआ है, सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं। टिहरी में मलबा गिरने की वजह से 8 सड़कें बंद हैं। यहां बादल छाए हुए हैं। रुद्रप्रयाग में भी हालात खराब हैं। यहां 15 से ज्यादा मोटरमार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। 7 मोटरमार्ग अब भी बंद हैं। इन पर वाहनों की आवाजाही अब तक शुरू नहीं हो पाई। गांव के बाजारों तक जरूरी सामान नहीं पहुंच रहा। जिस वजह से लोग परेशान हैं। सड़कों पर मलबा जमा होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। हालांकि केदारनाथ हाईवे पर ट्रैफिक जारी है। हरिद्वार में भी हल्की बारिश हुई है। यहां जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं। कांवड़ियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से लोग भूस्खलन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो वहीं मैदानों में जलभराव ने परेशानी बढ़ाई है। प्रशासन अलर्ट पर है। आप भी संभलकर रहें। पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा पर निकलने से पहले वहां के मौसम की जानकारी जरूर हासिल करें।