image: kishan mahipal new song gori tera ghagra

‘फ्योंलड़िया’ स्टार किशन महिपाल का एक और जबरदस्त गीत, आप भी देखिए प्रोमो

एक बार फिर से किशन महिपाल धमाल मचाने को तैयार हैं। डांसिंग स्टार अनूप परमार और किशन महिपाल का ये कॉम्बिनेशन धांसू है। आप भी देखिए प्रोमो
Oct 31 2019 5:04PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड के गीतों में विविधता और नयापन होगा तो सुनने वाले इनकी तरफ खुद-ब-खुद चले आएंगे। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसे गीत बनाए तो बनाए कौन? कुछ ही लोग उत्तराखंड के में है जो इन बातों का जवाब दे सकते हैं और इनमें से एक है किशन महिपाल। बद्रीनाथ के माणा के इंद्रधारा गांव के रहने वाले किशन महिपाल एक बार फिर से अपने नए गीत के साथ लोगों के बीच आने वाले हैं। हम अभी आपको इस गीत का सिर्फ प्रोमो दिखा रहे हैं और प्रोमो देखकर ही लगता है कि ये गीत भी फ्योंलड़िया जैसा ब्लॉकबस्टर साबित होगा। किशन महिपाल की आवाज, खूबसूरत लोकेशंस और सबसे खास बात इस गीत में आपको दिखेंगे अनूप परमार। अनूप परमार वही चेहरा है जिन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स से बॉलीवुड का भी दिल जीता है। अनूप परमार भी माणा के रहने वाले हैं और इस बार ये छोट सा वीडियो देखकर ही लगता है कि ये जोड़ी कुछ बड़ा धमाल मचाने वाली है। वैसे भी उत्तराखंडी गीतों में नएपन की बेहद जरूरत है। बार-बार देखकर लगता है कि दर्शक एक ही चीज देखकर उकता से गए हैं। ऐसे में किशन महिपाल की ये कोशिश कामयाब ही नहीं बेहद कामयाब साबित हो सकती है। आगे देखिए गीत का प्रोमो

यह भी पढ़ें - सीधे पहाड़ से...यूट्यूब पर आया ऑफिशियल वीडियो, 2 दिन में 2 लाख लोगों ने देखा..देखिए
किशन महिपाल का डायरेक्शन, अनूप परमार की कोरियोग्राफी और गुंजन डंगवाल का संगीत...सब कुछ एकदम फिट है। फिलहाल आप इस गीत का प्रोमो देख लीजिए और जल्द ही आप सभी के बीच यह पूरा गीत आएगा। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से किशन महिपाल को इस शानदार कॉम्पोजिशन के लिए बहुत-बहुत बधाई।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home