कल देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र, इन रूटों पर होगा ट्रैफिक डायवर्ट..देखिए पूरा प्लान
सात जुलाई को उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसके मद्देनजर विधानसभा के आसपास का रूट भी डायवर्ट किया गया है। देखिए पूरा रूट प्लान
Jan 6 2020 5:14PM, Writer:कोमल नेगी
7 जुलाई यानी कल उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसके मद्देनजर कुछ रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। सत्र को देखते हुए पुलिस बल की ड्यूटी तय कर दी गई है। देहरादून के मुख्य मार्गों पर बैरियर भी लगाए गए हैं। आइए हम आपको कल देहरादून का पूरा रूट प्लान दिखा रहे हैं।
1- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलोनी होते हुए फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया होकर रायपुर और थानो होते हुए जाएंगे।
2- देहरादून से हरिद्वार जाने वाले बड़े वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड होते हुए डोइवाला भेजा जाएगा।
3- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर आईटी पार्क से होकर जाएंगे।
4- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड से होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएंगे।
5- डोइवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जाएगी जो कैलाश हॉस्पिटल से यू-टर्न लेगी।
6- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर जाने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया होकर नेहरू कॉलोनी से आरा घर होते हुए ईसी रोड होकर देहरादून आएंगे।
7- आईएसबीटी से ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन और परिवहन निगम की रोडवेज बसें कारगी चौक से दुधली होते हुए भेजी जाएगी।
8- सभी संभावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से ही चलेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा...मेले में झूले से गिरा बच्चा, मौत के बाद हुआ बवाल