image: Public will reach delhi from Dehradun in four hours

दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगेंगे 3:30 घंटे, फोरलेन प्रोजेक्ट का काम शुरू..जानिए इसकी खूबियां

गणेशपुर-देहरादून फोरलेन बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर सिर्फ पौने चार घंटे का रह जाएगा...
Jan 9 2020 8:14PM, Writer:komal

दिल्ली से देहरादून का सफर आसान नहीं है। यात्रियों को साढ़े पांच से छह घंटे तक पीठ मोड़कर सीट से चिपके रहना पड़ता है, तब कहीं जाकर ये दूरी तय हो पाती है। सफर बेहद थका देने वाला होता है और ऊबाऊ भी। साल 2022 तक ये दिक्कत दूर हो जाएगी। क्योंकि यूपी के गणेशपुर से दून के आईएसबीटी तक फोरलेन बनाया जाएगा, जिसके बाद देहरादून से दिल्ली का सफर सिर्फ पौने चार घंटे का रह जाएगा। दिल्ली-देहरादून के बीच दूरी घटेगी, यात्रियों को सुविधा मिलेगी। करीब 25 किमी लंबा यह फोरलेन गणेशपुर (यूपी) से देहरादून आईएसबीटी तक प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट की डीपीआर पर काम शुरू हो गया है। इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। जिसके जरिये देहरादून इकोनॉमिक कोरिडोर से जुड़ेगा। गणेशपुर फोरलेन के शुरुआती सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब डीपीआर तैयार की जा रही है। हाईवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा। परियोजना का काम तेजी से चल रहा है।

गणेशपुर से देहरादून तक बनने वाले फोरलेन के निर्माण के लिये डीपीआर बनाने का काम हरियाणा की कंसलटेंट कंपनी एमएसवी इंटरनेशनल टेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इकोनॉमिक कोरिडोर के तहत स्वीकृत प्रोजेक्ट में देहरादून को भी शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत क्या-क्या काम होंगे, ये भी बताते हैं। फोरलेन परियोजना के तहत कुछ जगहों पर एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी। मोहंड से दून के बीच डबल लेन सुरंग भी बनेगी। जो कि दो किलोमीटर लंबी होगी। लोनिवि के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि देहरादून के इकोनॉमिक कोरिडोर से जुड़ने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा। दिल्ली से देहरादून का सफर सुविधाजनक हो जाएगा। समय की बचत होगी। डीपीआर तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट का काम साल 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home