पौड़ी गढ़वाल के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IPS नैथानी बने गाजियाबाद के कप्तान
आईपीएस कलानिधि नैथानी साल 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं, वो छह जिलों के कप्तान रह चुके हैं...
Jan 10 2020 10:14AM, Writer:कोमल नेगी
एसएसपी कलानिधि नैथानी...ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आईपीएस कलानिधि नैथानी लखनऊ के एसएसपी रह चुके हैं। अब यूपी सरकार ने उन्हें गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण जिले की कमान सौंपी है। आईपीएस कलानिधि नैथानी गाजियाबाद के नये एसएसपी हैं। चलिए अब आपको पहाड़ के इस होनहार लाल के बारे में और बताते हैं। आईपीएस कलानिधि नैथानी साल 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वो छह जिलों के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएस कलानिधि नैथानी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री है। उन्होंने पुलिस प्रबंधन में एमबीए भी किया है। आईपीएस कलानिधि नैथानी अपराधियों के प्रति अपने कड़े रुख के ले जाने जाते हैं। उन्होंने कई स्पेशल ऑपरेशंस में हिस्सा लिया है। आईपीएस कलानिधि नैथानी मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। उनकी माता देहरादून के कॉलेज में प्रिंसिपल हैं, और राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। पिता गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। आगे पढ़िए उनकी कहानी
यह भी पढ़ें - दिल्ली से देहरादून पहुंचने में लगेंगे 3:30 घंटे, फोरलेन प्रोजेक्ट का काम शुरू..जानिए इसकी खूबियां
आईपीएस कलानिधि नैथानी की पत्नी प्रयागराज में आयकर विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर हैं। बड़े भाई सेना में अफसर हैं। यानि पूरा परिवार ही होनहारों का परिवार है। आईपीएस कलानिधि नैथानी की शुरुआती पढ़ाई पौड़ी में हुई। उन्होंने पौड़ी से हाईस्कूल किया। बाद में आर्मी स्कूल मथुरा से इंटरमीडिएट किया। बीटेक की पढ़ाई उन्होंने पंतनगर से की। उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विवि से पुलिस प्रबंधन में एमबीए भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस सेवा से में चयन से पहले वो भामा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी थे। साल 2010 में उनका आईपीएस में चयन हुआ। तब से वो कन्नौज, फतेहपुर, पीलीभीत, बरेली, मिर्जापुर और लखनऊ में कप्तान की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उन्हें दिल्ली से सटे गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी, पर हमें उम्मीद है कि आईपीएस कलानिधि नैथानी हमेशा की तरह यहां भी अपनी खास छाप छोड़ेंगे। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें गाजियाबाद का नया कप्तान बनने पर ढेरों बधाई।