हद है..देहरादून में 9 मिनट तक फोड़े गए बम-पटाखे, जमकर हुई आतिशबाज़ी
हमारा सिर्फ एक सवाल है कि आखिर क्यों? ये मज़ाक चल रहा है या वास्तव में हम कोरोना से जंग लड़ रहे हैं? देहरादून का ये छोटा सा वीडियो देखिए
Apr 5 2020 9:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी उम्मीदों से शायद आपसे कहा था कि 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं, या फिर मोमबत्ती या फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। लेकिन समझेगा कौन? पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 60 हजार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग इससे पीड़ित हैं। लेकिन लोगों ने तो इसे दीवाली समझ लिया? जलते दीयों, जलती मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैशलाइट की शांति के बीच आसमान गूंज उठा और लोग अपनी सभ्यता का परिचय भी देने लगे ? देहरादून...जी हां ये हाल देहरादून में था। पीएम मोदी ने 9 मिनट के लिए शांति से दीया जलाने के लिए कहा और कुछ लोगों ने तो हद कर दी। लोग मानों पहले से ही बम, पटाखे, रॉकेट लेकर तैयार बैठे थे। क्या इस तरह से हम कोरोना से जंग लड़ रहे हैं? क्या इस तरह से हम देश के प्रधानमंत्री की बात को मान रहे हैं? पीएम मोदी ने इस दौरान भी लोगों से अपील की थी कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें लेकिन लोगों ने 9 मिनट के दौरान इसका ख्याल नहीं रखा। संभल जाएं अभी भी वक्त है...देश,काल और परिस्थिति को नहीं समझा तो हम अपने भविष्य को किस तरफ ले जा रहे हैं, सोचने वाली बात है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में छुप रहे जमातियों को DGP अनिल रतूड़ी ने दी वॉर्निंग, हो रही है बड़ी तैयारी.. देखिए वीडियो
इस समाज के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। अब वो लोग जिन्होंने पटाखे, रॉकेट फोड़ फोड़ कर अपने मन को शांति दी...वो अपने दिल पर हाथ रखकर कहें कि क्या उन लोगों ने ये सही किया? क्या वास्तव में उन्होंने पीएम मोदी की बातों पर गौर किया? अब हम आपको देहरादून का ही एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिनमें बम-पटाखों की आवाज साफ सुनाई दे रही है।...गौर से देखिए और सुनिए