उत्तराखंड में शोक की लहर, पहाड़ के दो सपूत मुठभेड़ में शहीद..5 आतंकियों को मारकर गए
उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। पहाड़ के दो जवान सीमा पर देश के लिए शहीद हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर
Apr 6 2020 9:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के वीर जवानों ने हर वक्त देश की रक्षा की खातिर हुंकार भरी है। हर मोर्चे पर ये वीर लड़े और देश के लिए शहीद हो गए। एक बार फिर से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तराखंड के दो वीर जवान सीमा पर शहीद हो गए। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से ताल्लुक रखने वाले दोनों जवान मुठभेड़ में शहीद हो गए। दरअसल सीमा पर एक बार फिर से आतंकियों की नापाक साजिशें शुरू हो गई हैं। लेना भी आतंकियों का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। रविवार तड़के ही सुरक्षाबलों ने 5 आतंकिय़ों को मुठभेड़ में मार डाला। इस दौरान सूबेदार समेत पांच सैनिक शहीद हो गए। इसमें उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जवान देवेंद्र सिंह और पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले पैरा ट्रूपर अमित कुमार भी शहीद हुए। बताया जा रहा है कि मौके से भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ये मामला जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र का है। आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय इलाके में कदम रखे। यहां सारे के सारे आतंकी सेक्टर के पोसवाल इलाके में गुर्जर ढोक में छिपे थे। भारतीय सेना को जैसे ही इसकी भनक लगी, तो एक टुकड़ी आतंकियों का सफाया करने के लिए चल पड़ी। खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों के बावजूद सेना के जवानों ने घुसपैठियों का रास्ता रोका। इस मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए, जबकि भारत के 5 जवान शहीद हुए हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुई इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की पहचान भी हो गई है। इनके नाम हैं उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण और राजस्थान के छत्रपाल सिंह।
देश के इन वीर सपूतों को हमारा शत शत नमन। भगवान शहीदों के परिवारों को ये असीम दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।