image: It is necessary to wear a mask in Dehradun

अब देहरादून में बिना मास्क के निकले, तो दर्ज होगी FIR..बॉर्डर पर सख्ती से कोरोना जांच

बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमते नजर आए तो उनको केवल नसीहत दे कर नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 24 2020 1:21PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस एक बार फिर से सक्रिय होता दिख रहा है और तेजी से लोगों के बीच में बढ़ रहा है इसलिए अब प्रशासन भी पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। देहरादून में रहने वाले लोग और बाहर से आने वाले लोग अब सतर्क हो जाएं क्योंकि देहरादून में अब अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ या लोग बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमते नजर आए तो उनको केवल नसीहत दे कर नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। जी हां, उत्तराखंड में कोरोनावायरस के प्रकोप को लगातार बढ़ते देख यह निर्णय लिया गया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने यह नियम जारी कर दिया है और पुलिस अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है मगर लोगों से नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए चुनौती बन रखा है इसलिए लोगों के साथ सख्ती की जा रही है। अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। चालान भी काटे जा रहे हैं। जो लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर पुलिस अब एफआईआर भी दर्ज करेगी। कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही करने के पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से सावधान..प्लॉट के नाम पर रिटायर्ड कर्नल से ठगे 58 लाख रुपये
वहीं जिन भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले नहीं बनाए गए हैं उनको भी जल्द से जल्द गोले बनाने के निर्देश दे दिए हैं। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर पोस्टर, बैनर, स्टिकर मोबाइल संदेश आदि के जरिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने देहरादून की सीमा चेक पोस्ट पर भी लोगों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं ताकि राज्य में आने वालों में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो उसको तुरंत उपचार दिया जाए जिससे देहरादून और राज्य में कोरोना कम से कम फैले। वहीं उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में भी यूपी बॉर्डर पर 17 मील पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग तैनात है और यूपी से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है। देहरादून में बाजारों की साप्ताहिक बंदी में भी जिला अधिकारी ने सोमवार को एसएसपी और सभी अपर जिलाधिकारी एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं। सप्ताहिक बंदी दिवस में पूरे बाजार को सैनिटाइज भी किया जाएगा। कुल मिलाकर अब देहरादून में अब जिला प्रशासन तेजी से कोविड की रोकथाम की ओर काम कर रहा है और लोगों द्वारा कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्ती बरत रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home