image: Air Taxi from Dehradun to Hisar Chandigarh

देहरादून से चंडीगढ़ हिसार के लिए शुरू होगी एयर टैक्सी..जानिए प्रोजक्ट की खास बातें

जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के लिए एयर टैक्सी की शुरुआत होने वाली है। इस योजना के तहत छोटे विमानों में तीन लोग यात्रा कर सकेंगे। जानिए किराया-
Jan 24 2021 6:59PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट के अंदर जल्द ही कुछ बड़े बदलाव नजर आएंगी। जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के लिए एयर टैक्सी चलाई जाएंगी। इस योजना के तहत छोटे विमानों में तीन लोग यात्रा कर सकेंगे। बात करें किराए की तो उसका प्रति सवारी किराया तकरीबन ढाई हजार रुपए होगा। देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक बीके गौतम ने इस खबर की पुष्टि की है। जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और हिसार के लिए एयर टैक्सी चलाई जाएंगी। यह बैठक केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई और इस बैठक में कई जरूरी निर्णय लिए गए। बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक बीके गौतम ने हवाई अड्डे के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं, उपलब्धियों और कार्यों को समिति के सामने रखा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल..राजपथ पर ‘समविजय’ टीम का नेतृत्व करेंगे कैप्टन शुभम
निशंक का कहना है कि देहरादून एयरपोर्ट को देश का नंबर वन एयरपोर्ट बनाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। बैठक में सलाहकार समिति सदस्य रविंद्र बेलवाल ने बहुत ही जरूरी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि देहरादून से ऋषिकेश राष्ट्रीय मार्ग से जौलीग्रांट गांव होते हुए देहरादून हवाई अड्डे के आईटीसी बिल्डिंग, जौली ग्रांट, कोठारी मोहल्ला आने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर संज्ञान लेते हुए सड़क के चौड़ीकरण के निर्देश दे दिए हैं। इसी के साथ बैठक में एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने मांग की कि लच्छीवाला वाला टोल बैरियर पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों का मासिक पास भी बनवाया जाए। वहीं केंद्र मंत्री ने यह सुझाव दिया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को हिमालय दर्शन जैसी योजनाएं भी शुरू करनी चाहिए जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ की धनुर्धर बेटी..मिलिए 13 साल की तीरंदाज चैंपियन मानसी ढुकलान से
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में हेली सेवा प्रदाताओं कि मदद लेनी चाहिए ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और इससे रोजगार भी उपलब्ध हो सके। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) के सीओ आशीष चौहान ने बताया बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने राज्य सरकार से एयर ट्रेफिक फ्यूल पर वैट में छूट देने की मांग की है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के सामने जल्द ही रखा जाएगा। दून हवाई अड्डे पर निर्माण का पहला चरण मार्च 2021 तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा पाधी, सदस्य रविंद्र बेलवाल ,संजीव चौहान ,पूर्व मित्तल ,राजीव तलवार,आशीष चौहान, नगर निगम आयुक्त विनय शंकर पांडे व मनवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home