image: Haryana tourists ruckus in Mussoorie

उत्तराखंड: मसूरी में हरियाणा से आए पर्यटक ने काटा बवाल, मीडिया से भी बदसलूकी

ये घटना मसूरी में टिहरी बाईपास गुरु रामराय स्कूल के पास की है। यहां दो कार आपस में भिड़ गई थी, जिसके बाद असली बवाल शुरू हुआ।
Jun 13 2021 7:47PM, Writer:Komal Negi

एक तरफ उत्तराखँड में कोरोना कर्फ्यू जारी है, तो दूसरी तरफ मसूरी से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। कर्फ्यू के हालातों के बीच मसूरी में हरियाणा से पर्यटक ने उत्पात मचा दिया। यहां तक कि पर्यटक ने मीडिया से भी अभद्रता करने की कोशिश की है। ये घटना मसूरी में टिहरी बाईपास गुरु रामराय स्कूल के पास की है। यहां दो कार आपस में भिड़ गई थी, जिसके बाद असली बवाल शुरू हुआ। दोनो पक्षो के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिससे मार्ग भी बाधित हो गया।सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो हरियाणा के लोगों द्वारा मीडिया के कैमरे को छीनने की कोशिश भी की। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हरियाणा नंबर की गाड़ी तेज गति में धनोल्टी से मसूरी की ओर जा रही थी। इसके बाद इस गाड़ी ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। हरियाणा के पर्यटक ने कार वालों के साथ अभद्रता की टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त कार की चाबी निकाल ली । इसके बाद कार सवार लोगो के बीच जमकर हाथापाई हो गई। लोगों की भीड़ को देखते हुए हरियाणा के कार चालक मौका देख कर भाग निकले। मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर हरियाणा की कार और उसमें सवार लोगो की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इस स्कूल ने देश को दिए 600 से ज्यादा आर्मी अफसर, इस बार 19 छात्र बने अधिकारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home