image: Kavad Yatra will not happen in Uttarakhand this year

उत्तराखंड: इस साल भी नहीं होगी कावड़ यात्रा, कोरोना संक्रमण फैलने का डर

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कावड़ यात्रा स्थगित कर दी है।
Jun 28 2021 10:38AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कावड़ यात्रा स्थगित कर दी है। जी हां कावड़ यात्रा हर साल जुलाई में होती है। भारी भीड़ को देखते हुए संक्रमण फैलने का डर है। ऐसे में सरकार में कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि इस संबंध में एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल भी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार भी स्थितियां लगभग बीते साल जैसी ही हैं। उधर देश में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इस बीच उत्तराखंड में चार धाम यात्रा खोलने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के तीन जिलों के लोग रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी के लोग चार धाम दर्शन कर सकेंगे। रुद्रप्रयाग केदारनाथ दर्शन कर सकेंगे। चमोली जिले के लोगों के बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री तथा यमुनोत्री धामों के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 जुलाई से चार धाम यात्रा की तैयारी, जानिए क्या होंगे नियम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home